भालकी गांव में खुशि आजीविका महिला ग्राम संगठन का जीबी बैठक का आयोजन आज किया गया और नशा मुक्ति का रैली भी किया गया. बैठक के दोरान एक अति गरीब परिवार को सखी मंडल सदस्यों द्वारा मुट्ठी चावल इकट्ठा किया गया . लगभग 25 किलो चावल सभी का सहमती से एक अति गरीब दीदी को दिया गया जिसके परिवार में 6 बच्चे हैं और उसकी मां की मृत्यु हो गई है
Barun Kr. Sharma Smc
बिराजपुर GB बैठक में, किसान दीदी के साथ, खरीफ फसल के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें खेती के प्रकार,बीज उपचार, जैविक खाद एवं दवा, मडुआ बीज डिमांड, मडूआ लगाने वाले 25 किसान की सूची , धान, मक्का बीज डिमांड , मचाँग खेती, नर्सरी , आदि पर चर्चा कर बताया गया उपस्थित किसान दीदी,Akm,Aps,Aw CC bhaiya ,IBap bhaiya or LHCRP
RAMDHYAN RAM Sangathan Se Samriddhi